एसएफआई ने प्रतिरोध मार्च निकालकर गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया। हर खबर पर पैनी नजर।*

विनय भूषण

समस्तीपुर:- जिले के विभूतिपुर में भारत का छात्र फेडरेशन अंचल कमेटी के बैनर तले मंगलवार को प्रतिरोध मार्च निकालकर गृह मंत्री अमित शाह पुतला दहन किया गया ।

यह प्रतिरोध मार्च जेएनयू में कथित रूप से नकाबपोश आरएसएस और एबीवीपी के द्वारा जेएनयू के छात्र संघ अध्यक्ष सहित अनेकों छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के ऊपर जानलेवा हमला के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला। वहीँ गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया ।

प्रतिरोध मार्च प्रखंड के डीबीकेएन कॉलेज छात्रसंघ कार्यालय से निकलकर इंकलाब जिंदाबाद । जेएनयू में गुंडागर्दी नहीं चलेगी । छात्रों पर हमला नहीं सहेंगे । दिल्ली प्रशासन जवाब दो । अमित शाह मुर्दाबाद आदि नारा लगाते हुए नरहन बाजार होते हुए पुरानी दुर्गा स्थान पहुंची । जहां एक सभा हुई । जिसकी अध्यक्षता एसएफआई के जिला कमेटी सदस्य वीरेंद्र कुमार ने की । सभा को एसएफआई के जिला मंत्री संतोष कुमार सेन्टु, जिला अध्यक्ष अवनीश कुमार,

डीबीकेएन कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष सौरव कुमार, श्रवण कुमार, किशन कुमार, कंचन कुमारी आदि ने संबोधित किया । मौके पर मनीषा कुमारी, सोनी कुमारी, प्रियंका कुमारी, हीरा कुमारी, रजनीश कुमार, चंदन कुमार, अनुज कुमार, गुंजन कुमार, पिंटू कुमार, रवि कुमार, सरवन कुमार, बाबुल राजा, अनुराग कुमार, अभिषेक कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment