विनय भूषण
समस्तीपुर:- जिले के विभूतिपुर में बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर जन वितरण प्रणाली विक्रेता अपनी लम्बित 8 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं । जविप्र विक्रेताओं ने हड़ताल के सातवें दिन मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित गोदाम पर जमकर नारेबाजी की ।
उनकी मांगों में केरल सरकार की तर्ज पर 30 हजार रूपये मानदेय के साथ 3 सौ रूपये प्रति क्विंटल कमीशन देने, किराशन तेल में तीन रूपये प्रति लीटर कमीशन देने, पूर्व की भांति अनुकम्पा, साप्ताहिक छुट्टी देने, निलंबन प्रक्रिया लागू करने, गोदाम का भाड़ा देने, सुविधा हेतु एक सहयोगी देने और गोदाम निर्माण हेतु राशि उपलब्ध कराने आदि शामिल हैं । सभी जविप्र दुकानदार सिंघियाघाट पहुंचे ।
जहां क्षेत्रीय विधायक रामबालक सिंह को अपनी मांगों से अवगत कराते हुए 8 सूत्री मांग पत्र सौंपी । सदन में सवाल उठाने का अनुरोध किया । विधायक ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि वे अपने स्तर से विभाग के मंत्री को मांग पत्र से अवगत कराएंगे । सरकार को संबंधित सूचना दी जाएगी । मौके पर संघ के प्रखंड अध्यक्ष चन्द्रदेव प्रसाद सिंह, राम पदारथ महतो, शंकर प्रसाद,
राम यतन महतो, सुनील कुमार चौधरी, सुशीला देवी, रीना देवी, रूबी कुमारी, गायत्री देवी, महेन्द्र साह, शंभू कुमार राय, शत्रुध्न महतो, सहदेव महतो, रामबदन सिंह, टुनटुन चौधरी, वैद्यनाथ प्रसाद, वालेश्वर दास, कैलास महतो, मुकेश कुमार पोद्दार, गंगा प्रसाद यादव, राम सुंदर राय, राम नारायण महतो, राम वरण रजक समेत दर्जनों जविप्र दुकानदार मौजूद रहे ।