विनय भूषण
समस्तीपुर:- जिले के विभूतिपुर जनता महाविद्यालय बुजुर्ग के सभागार में सोमवार को प्रखंड के सभी प्रावि, मवि और उवि के एचएम की बैठक हुई । अध्यक्षता बीडीओ धीरज कुमार ने और संचालन बीआरपी चन्द्र कांत ने की ।
बैठक में जल-जीवन-हरियाली, नशा मुक्ति, दहेज प्रथा और बाल विवाह उन्मूलन जागरूकता हेतु आगामी 19 जनवरी को आयोजित मानव श्रृंखला को सफल बनाने हेतु गहन विचार विमर्श हुआ । सभी प्रधानाध्यापक को विद्यालय स्तर पर प्रभात फेरी, रंगोली, मेंहदी, क्वीज, भाषण, श्रृंखला निर्माण आदि प्रतियोगिता कराने का निर्देश दिया गया ।
बताया कि आर-3 पटपारा डिहुली से सिंघियाघाट पुल मध्य और आर-7 मुस्तफापुर-दलसिंहसराय सीमान से सिंघियाघाट-रोसड़ा-समस्तीपुर पथ तक मानव श्रृंखला निर्माण किया जाना है । प्रत्येक 1 किलोमीटर पर सेक्टर और 100 मीटर पर सब सेक्टर बनाया गया है । प्रत्येक सब सेक्टर को एक पंजी दिया जाएगा । जिसमें मानव श्रृंखला में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का नाम और उनसे हस्ताक्षर प्राप्त किया जाना है ।
बैठक समाप्ति उपरांत मानव श्रृंखला का पूर्वाभ्यास किया गया । मौके पर जनता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राम पदारथ महतो, बीआरपी लालबाबू शुक्ला, प्रवीण कुमार चौधरी, लेखापाल पंकज कुमार, संतोष कुमार, मिन्नतुल्लाह, महेश कुमार, राम प्रमोद राय, सूर्य नारायण सिंह, राजकुमार चौधरी, अरुण कुमार झा, पवन कुमार झा, सुरेश कुमार, मनोज कुमार चौधरी, शंकर महतो, गिरीश नंदन सिंह, जहांगीर आलम, सुधीर कुमार समेत दर्जनों एचएम व शिक्षक आदि रहे ।