दिसम्बर और जनवरी माह का रूकेगा मानदेय।
विनय भूषण
समस्तीपुर:- जिले के विभूतिपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज कुमार ने विभिन्न पंचायतों में तैनात कार्यपालक सहायकों में 18 से स्पष्टीकरण पूछते हुए सभी का दिसम्बर और जनवरी माह का मानदेय अगले आदेश तक अवरूद्ध कर दिया है । इस आशय की जानकारी देते हुए बीडीओ ने बताया कि इसमें ग्राम पंचायत राज बेलसंडीतारा, भरपुरा पटपारा, विभूतिपुर पूरब, विभूतिपुर उत्तर, बोरिया, देसरी कर्रख, गंगौली मंदा, केराई, खास टभका दक्षिण,
खास टभका उत्तर, महथी दक्षिण, महथी उत्तर, मुस्तफापुर, नरहन, पतैलिया, साखमोहन, सिंघिया बुजुर्ग उत्तर और सिंघिया बुजुर्ग दक्षिण के कार्यपालक सहायक शामिल हैं । समय सीमा के अंदर मिशन अंत्योदय, जीपीडीपी और प्लान प्लस का कार्य संपादित कर देना था । लेकिन, ऐसा नहीं किया गया । वैसे कार्यपालक सहायक के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए दो माह का मानदेय अवरूद्ध किया गया है ।