पद्माकर लाला
समस्तीपुर:- जिले के विद्यापतिनगर प्रखंड अंतर्गत शेरपुर ढेपुरा गांव में रविवार को युवा जदयू व क्रीड़ा प्रकोष्ठ से जुङे कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी। इसकी अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष हरेश प्रसाद सिंह ने की।
वहीं संचालन मणिकांत चौधरी ने किया।बैठक के दरम्यान शेरपुर निवासी युवा नेता नीतीश कुमार गरांय को क्रीड़ा प्रकोष्ठ का जिला सचिव मनोनीत किया गया।बैठक को संबोधित करते हुए जदयू प्रदेश सचिव धीरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि नीतीश सरकार समाज के हर तबके के विकास के लिए कटिबद्ध है।उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से सांगठनिक मजबूती का आह्वान किया।युवा जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो.अप्सरा मिश्रा व प्रदेश संगठन सचिव डा.रंधीर कुमार मिश्रा ने उपस्थित युवा जदयू कार्यकर्ताओं से नीतीश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी व उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी पार्टी के लिए कार्यकर्ता ही सबसे बड़ी पूंजी होतीं हैं।
इसलिए हमें संगठन का विस्तार पंचायत स्तर तक मजबूती से करना है।ताकि आने वाली चुनौतियों का सामना पूरी प्रतिबद्धता के साथ कर सकें।मौके पर जदयू क्रीड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सह युवा जदयू उपाध्यक्ष प्रभास कुमार प्रभाकर, युवा जदयू जिलाध्यक्ष अंजनी कुशवाहा,मीडिया सेल के जिला उपाध्यक्ष मणिकांत चौधरी,क्रीङा प्रकोष्ठ के जिला सचिव नीतीश कुमार गरांय आदि को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर जदयू नेता सुनील कुमार कुंवर, संजीत कुमार चौधरी,नीरज सिंह,विनोद सिंह कुशवाहा, नीतिश कुमार,अमरनाथ राय, सरोज राय, संजीव कुमार आदि उपस्थित रहे।