*राजद के द्वारा विरोध मार्च निकाला, वहीँ केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। हर खबर पर पैनी नजर।*

वंदना झा

समस्तीपुर:- जिले में राजव्यापी कार्यक्रम के तहत CAA, NRC, NPR के खिलाफ समस्तीपुर प्रखंड राजद के द्वारा जितवारपुर चांदनी चौक पर विरोध मार्च निकाला गया। वहीँ केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी तथा नरेन्द्र मोदी व नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया।

इसका नेतृत्व राजद जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय ने किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव उर्फ टुनटुन यादव तथा संचालन राजद जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने किया। वहीँ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राजद जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय ने कहा कि संविधान की धज्जियां उड़ाने वाले नागरिकता संशोधन विधेयक जैसे काले कानून के खिलाफ आज राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा बिहार के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर नरेन्द्र मोदी तथा नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया है ।

उन्होंने कहा, नागरिकता संशोधन कानून संविधान की आत्मा पर हमला है। इस कानून से देश को बांटने का प्रयास किया गया है। उन्होनें कहा कि भारत की स्थापना विविधता के सिद्धांतों के आधार पर हुई थी। हमें लोकतंत्र चाहिए, हमें अनेकतावाद चाहिए। एक क्रांति शुरू हो गई है। हम भारत की अनेकता को मरने नहीं देंगे। राजद जिलाध्यक्ष ने कहा, हम एकजुट हैं, भारत के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने और बहुलवाद को तोड़ने की कोई भी कोशिश कामयाब नहीं होगी।

हम खामोश नहीं रह सकते। उन्होंने CAA कानून को वापस लेने तथा NRC, NPR को रद्द करने की मांग की l कार्यक्रम को राजद जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय, जिला उपाध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद सिंह , जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , पूर्व मुखिया रामप्रसाद राय, जिला महासचिव रामविनोद पासवान , मोo युसूफ, प्रदीप पासवान ,

सरपंच विष्णु राय, मुखिया चंदन कुमार , जिला महासचिव रामकुमार राय, जिला सचिव प्रमोद कुमार पप्पू , जयलाल राय, मनोज कुमार राय, विजय कुशवाहा , मुकेश कुमार , अंकित राज, अजीजूर रहमान उर्फ ताजू , विजय राय, मन्नू पासवान , शशि यादव , वीरेन्द्र ठाकुर , ओमप्रकाश यादव , अब्दुल खालिक , महफूज आलम सोनू, दीपक यादव आदि भी मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment