वंदना झा।
समस्तीपुर:- जिले के जितवारपुर चौथ पंचायत भवन परिसर में समस्तीपुर विकास मंच तथा प्रखंड सरपंच संघ के संयुक्त तत्वावधान में आज गरीब, असहाय, विधवा, विकलांग, वृद्ध तथा जरुरतमंदो के बीच कम्बल वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काट कर मुख्य अतिथि मुफ्फसिल थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने किया। वहीँ कार्यक्रम की अध्यक्षता समस्तीपुर विकास मंच के संयोजक राकेश कुमार ठाकुर ने किया। संचालन सरपंच विष्णु राय विषय प्रवेश व स्वागत सम्बोधन विधा भूषण यादव ने किया। धन्यवाद ज्ञापन राजू राय ने किया।
गरीबो, असहायों, मजदूरों की सेवा करना सबसे बड़ा पुनीत कार्य है, समाज के हर लोगो को गरीबो के प्रति सच्ची भावना से समर्पित होने की जरूरत है। स्थानीय जितवारपुर चौथ पंचायत भवन परिसर में रविवार को आयोजित कम्बल वितरण समारोह के मौके पर गरीबो, मजदूरों, विकलांगो को कम्बल वितरण करते हुए बतौर मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि दूसरों के दुखो को समझना इंसान का धर्म है। इंसान में अगर सेवा की भावना जागृत हो जाए तो हमारा देश और समाज उन्नति के मार्ग पर अग्रसर हो जाएगा। ऐसा आयोजन समाज के उन लोगो को संदेश है जो आर्थिक रूप से संपन्न है। ऐसे लोगों को गरीब व असहाय लोगो की मदद के लिए आगे आना चाहिए ताकि समाज में सामंजस्य बना रहे।
समाज सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। अपने उद्द्गार व्यक्त करते हुए समाजसेवी शिवशंकर राय ने कहा कि गरीबों की सेवा करने से जो सुकून मिलता है वह दुनिया की कोई भी दौलत नहीं दे सकती। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समस्तीपुर विकास मंच के संयोजक राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि गरीबों, असहायों, शोषितों, बेसहारा लोगो की सेवा और सहायता करना ही मेरे जीवन का उद्देश्य है। इस ठंड में गरीबों को ठंड से बचने के लिए कम्बल वितरण इस दिशा में उठाया गया कदम है। आज लगभग चार सौ लोगों के बीच कम्बल वितरित किया गया। स्थानीय पुलिस मित्रो के बीच भी कम्बल, टार्च, सीटी भी वितरित किया।
इस कार्यक्रम के मौके पर थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य, समाजसेवी शिव शंकर राय, राकेश कुमार ठाकुर, सरपंच विष्णु राय, पूर्व मुखिया रामप्रसाद राय, पैक्स अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव, प्रेम कुमार राय, विधा भूषण यादव, राजू राय, छेदीलाल भरतिया, प्रदीप पासवान, रामविनोद पासवान, प्रमोद कुमार पप्पू, मनोज कुमार राय, जयलाल राय, रंजीत कुमार रम्भू, राजेश राय, वीरेंद्र ठाकुर, पवित्र राम, रेखा रानी, विभा देवी, अशोक कुमार, गौतम कुमार, अर्जुन कुमार, प्रमोद पांडेय, राकेश मिश्र सहित इत्यादि लोग उपस्थित थे।