अनिल कुमार
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के पुलिस अधीक्षक के पहल पर एक साइबर क्राइमर की हुई गिरफ्तारी। बतादें कि 3 जनवरी 2020 को एक अभियुक्त के द्वारा अपने जिओ मोबाइल सेट से फेसबुक पर धर्म विशेष के विरोध में आपत्तिजनक टिप्पणी कर दिया था।
जिसके कारण दूसरे समुदाय विशेष के लोगों की धार्मिक भावना को ठेस पहुंची। इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 5/20, दिनांक 3 जनवरी 2020 धारा 153(A)/295(A)/34 भा0द0वि0 एवं 66 f (i)(C)(2) आई0टी0 एक्ट-2000 दर्ज किया गया। वहीँ समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक के द्वारा सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया।
जिसमें थाना अध्यक्ष नगर, पु०अ०नि० विलास प्रसाद सिंह, पु०अ०नि० नरेंद्र कुमार सिंह, सिपाही गणेश कुमार, सिपाही चंदन कुमार, हवलदार सुबोध यादव को टीम में शामिल किया गया।
वहीँ विज्ञानिक अनुसंधान एवं त्वरित छापेमारी कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त अपना दोष स्वीकार कर लिया है।
बरामदगी समान:- जिओ कंपनी का काला रंग का मोबाइल सेट जिसमें 6204641611 नम्बर लगा हुआ हैं। यह सारी घटना की जानकारी एसपी योगेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता कर प्रेस को बताया।