*नव वर्ष के शुभ अवसर पर राजद के द्वारा जितवारपुर निजामत पंचायत में वृक्षारोपण किया गया। हर खबर पर पैनी नजर।*

वंदना झा।

समस्तीपुर:- जिले में नव वर्ष 2020 के शुभ अवसर पर राजद के द्वारा जितवारपुर निजामत पंचायत में वृक्षारोपण किया गया और ग्रामीणों को नव वर्ष की बधाई दिया गया। वहीँ स्थानीय लोगो के बीच पौधे भी वितरित कर पर्यावरण बचाने हेतु अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। नव वर्ष के शुभ अवसर पर NRC, CAA, NPR के खिलाफ क्रमबद्ध आंदोलन जारी रखने व लोकतंत्र की रक्षा के अपनी-अपनी सक्रिय भूमिका का सफलतापूर्वक निर्वहन करने का संकल्प लिया गया। पौधे का विवरण – अमरुद के पौधे 03, अशोक के पौधे 02, आम का पौधा 02, नीम का पौधा 01. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, संचालन जितवारपुर चौथ पंचायत के सरपंच बिष्णु राय, स्वागत सम्बोधन व विषय -प्रवेश राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव तथा धन्यवाद् ज्ञापन राजद जिला सचिव मनोज कुमार राय ने की l

अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा की राष्ट्रीय जनता दल, समाजिक न्याय, समाजिक सद्भाव , आपसी प्रेम व भाईचारे की पर्याय है l राजद ने सदैव गरीबो ,शोषितों-पीड़ितों, मजदूरों , किसानो के कल्याण के लिए संघर्ष किया है l

राजद प्रवक्ता ने कहा कि वर्ष 2020 राजद और समाजिक न्याय का वर्ष होगा l नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादवजी के कुशल नेतृत्व में विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल अपार बहुमत से जीत दर्ज करेगी तथा श्री तेजस्वी यादवजी के नेतृत्व में बिहार में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।

मौके पर राजद जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , जितवारपुर चौथ के सरपंच बिष्णु राय, जिला राजद महासचिव रामविनोद पासवान , जिला राजद महासचिव रामकुमार राय, प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव , जिला राजद सचिव प्रमोद कुमार पप्पू , जिला राजद सचिव मनोज कुमार राय, प्रोफेसर दिनेश कुमार राय, प्रोफेसर रामबाबू राय, विधा भूषण यादव , जयलाल राय, प्रमोद कुमार , छात्र राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष शशि कुमार , राजद नेता रितेश यादव , पवन राय, मोo आसिफ एकबाल, मोo बशीर अहमद आदि थे l

Related posts

Leave a Comment