*जिले की पुत्री रिया राज कृष्णन दूसरे स्थान पाकर जिले नहीं बल्कि बिहार का मान व सम्मान बढाई। हर खबर पर पैनी नजर।*

रमेश शंकर झा

समस्तीपुर (राजस्थान):- उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी मे राष्ट्रीय गेम टाइकॉन टू खेल का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे भारतवर्ष के 215 छात्र व छात्राएं ने भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान सिलीगुड़ी (West Bangal) के निवासी दीक्षा बेद है।

जब कि बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड के सरसौना ग्राम निवासी सुमन कुमार संजय की पुत्री रिया राज कृष्णन दूसरे स्थान पाकर जिले नहीं बल्कि बिहार का मान व सम्मान का परचम लहराई।

जबकि शिक्षा दीक्षा केरला के कालीकट जिला स्थित श्री सत्य साईं विद्या पीठ श्रीशैलम में 1 से 5 तक हुई, 6 से 8 तक सेंट माइकल स्कूल सिलीगुड़ी वेस्ट बंगाल में वर्तमान में शिक्षा ग्रहण कर रही है।

जहां से राष्ट्रीय ताइक्वांडो गेम में भाग लेने उदयपुर राजस्थान मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी मे है।इस बीच समस्तीपुर में दूसरा स्थान पाने की खबर मिलते ही रिया राज कृष्णन के परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस खबर से जिला वासियों ने इन्हें शुभकामना और बधाई का ता ता लग गई।

इनके माता-पिता को बधाई व शुभकामना देने वालों में गोकुल कर्पूरी फुलेश्वरी डिग्री महाविद्यालय के गृह विज्ञान के प्रोफ़ेसर सीता कुमारी, पवन कुमार, दिनेश कुमार, राजीव कुमार, राजेश कुमार, सुबोध कुमार, नागेंद्र कुमार, विजय कुमार, दैनिक जागरण के पत्रकार, हिंदी सप्ताहिक झंझट टाइम्स के संपादक आरके राय समेत कई लोगों ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

Related posts

Leave a Comment