बिट्टू कुमार
भागलपुर:- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्री दीप योगद्वार नगरह में तुलसी पूजन दिवस व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 95वें जयंती के सुअवसर पर योग शिक्षकों द्वारा हवन कार्यक्रम किया गया।
इस मौके पर अनुमंडल योग प्रभारी सुजीत चौधरी, धरन्नीधर सिंह, शरद योगी, सुनील सिंह ,सन्नी चौहान ,दीपक सांडिल्य , मानस ,अरूण , पिन्टू , सुशांत सानू ,अंकिता , वैदेही देवी सहित कई योग शिक्षक व दर्जनों बच्चें मैजूद रहे ।