कृष्णा भारती
भागलपुर:- जिले के सबौर में अवस्थित दीक्षा इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। वहीं विज्ञान प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडेय और उप मेयर राजेश वर्मा ने दीप प्रजवलित कर किया।
इस दौरान छात्र छात्राओं ने वर्षा जल संरक्षण, एसिड रेन, स्मार्ट सिटी, आधुनिक एवं वैज्ञानिक खेती के अलावा प्रदूषणमुक्त परिवहन व्यवस्था जैसे विभिन्न विषयों पर अपनी उत्कृष्ठ तकनीकों के मॉडल को सबके समक्ष प्रस्तुत किया।
इस मौके पर विद्यालय के निदेशक संजय कुमार ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए अपने प्रोजेक्ट को और भी ज्यादा प्रभावशाली बनाने की अपील की।