*19 दिसम्बर को बिहार बंद के समर्थन में माले-इनौस ने निकाला विशाल मशाल जुलूस। हर खबर पर पैनी नजर।*

रमेश शंकर झा,
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- देशतोड़क कानून (CAB) कैब, NRC एनआरसी वापस लेने की मांग पर 19 दिसंबर को भाकपा माले समेत तमाम वाम- जनवादी एवं लोकतांत्रिक दलों की ओर से बिहार बंद को सफल बनाने के उद्देश्य से बुधवार को ताजपुर बाजार क्षेत्र के स्थानीय हॉस्पिटल चौक से भाकपा माले एवं इनौस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने हाथों में मशाल, नारे लिखें तख्तियां, झंडे, बैनर लेकर विशाल जुलूस निकाला। वहीँ मशाल जुलूस बाजार क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से नारे लगाकर भ्रमण करते हुए राजधानी चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया।

इस सभा की अध्यक्षता भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया। तथा संचालन इनौस जिला सचिव आसिफ होदा ने किया। इस मौके पर मो० एजाज, नौशाद तौहिदी, अशरफ कमाल बबलू, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, संजय शर्मा, प्रभात रंजन गुप्ता, मुकेश कुमार गुप्ता, मनोज साह, मुंशीलाल राय, पलटन साह, विजय कुमार, मो० चांद, मो० सादीक,

राकी खान, मुजफ्फर इमाम, नुरूज्जोहा कमाल, इकबाल जाफरी, मो० इरशाद गोरे बाबा, मो० गुड्डू समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने सभा को संबोधित किया। वहीँ अपने संबोधन में इनौस नेता आशिफ होदा ने कहा कि कैब- एनआरसी जहरीला कानून है। यह देश को तोड़ने वाला है। अपने ही देश में के लोगों से नागरिकता का प्रमाण-पत्र मांगना अनुचित है। मोदी- शाह सरकार इस जन विरोधी कानून को अविलंब वापस लें। भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि भाजपा अपने चुनावी वायदों को पूरा नहीं कर सकी।

वह चौतरफा आंदोलन से घिर गई। लोगों का ध्यान बांटने के लिए उन्होंने जहरीला कानून कैब और एनआरसी लाया, माले- इनौस इसका विरोध करती है। सरकार देश हित में इस कानून को वापस ले अन्यथा आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने ताजपुर वासी से अपील किया है कि 19 दिसम्बर को बिहार बंद को शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक तरीके से सफल बनाएं।


इस कार्यक्रम से पूर्व माले- इनौस के नेताओं द्वारा बाजार क्षेत्र से लेकर संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्रों में टेम्पू प्रचार एवं विभिन्न चौक- चौराहे पर नुक्कड़ सभा कर बंद में सहयोग देने की अपील जनता जनार्दन से किया।

Related posts

Leave a Comment