*सभी पदाधिकारी के साथ जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने विभिन्न योजनाओं की अनुमंडल स्तरीय समीक्षातमक बैठक की। राजेश कुमार रौशन, समस्तीपुर बिहार। हर खबर पर पैनी नजर।*

राजेश कुमार रौशन,
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने अनुमंडल स्तरीय विभिन्न योजनाओं की समीक्षातमक बैठक सभी पदाधिकारी के साथ किये। रोसड़ा अनुमंडल के बिथान प्रखंड के सभागार भवन में रोसड़ा अनुमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक किया गया। इस समीक्षा बैठक के मौके पर रोसड़ा अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।


जिसमें नल जल योजना, गली नाली योजना, जल जीवन हरियाली योजना से संबंधित विषयों पर विशेष चर्चा हुई। उसके बाद फूहिया गांव पहुंचकर दर्जजीया बांध से सलाह चंदन करेह नदी के उत्तरी तट बांध का कार्य जल संसाधन विभाग द्वारा वर्षो से अधूरा पड़ा को पूर्ण करने पर भी बात कही।

वहीं पर उपस्थित जिलाधिकारी शशांक शुभंकर व पदाधिकारी एडीएम विनय कुमार राय, रोसड़ा अनुमंडल पदाधिकारी अमन कुमार सुमन, डीपीआरओ अनुग्रह नारायण सिंह, ए डी एस एस गायत्री कुमारी, डीआरडीए पूनम कुमारी, डीटीओ राजेश कुमार,

डीएओ चंद्रशेखर सिंह, डीसीएलआर जयचंद्र कुमार,एवं अनुमंडल के सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी बिथान मो० आफताब आलम, हसनपुर दुनिलाल यादव, रोसड़ा मो० आफताब अंसारी, सिंघिया मनोरमा कुमारी, बिथान पीओ भूषण मिश्रा,

हसनपुर पीओ रंजीत मिश्रा, बीईओ संजय कुमार, बिथान थाना अध्यक्ष संतोष कुमार, अनिल कुमार, वालेशर चौधरी, जितेंद्र झा, चंद्रभूषण यादव, एवं रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र के सभी पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment