*कर्पूरी आश्रम स्थित राजद कार्यालय पर राजद कार्यकर्ताओ की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न। हर खबर पर पैनी नजर।*

वन्दना झा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के कर्पूरी आश्रम स्थित राजद कार्यालय पर राजद कार्यकर्ताओ की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता व संचालन राजद जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय ने किया। वहीँ नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ अगामी 21 दिसंबर को आहूत बिहार बंद की तैयारियों की समीक्षा की गई।

राजद जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि 21 दिसंबर को जिला के सभी प्रखंड अध्यक्ष अपने-अपने प्रखंडों में राजद कार्यकर्ताओं के साथ सुबह 08 बजे से ही सड़को पर उतरकर यातायात को ठप्प कर विरोध -प्रदर्शन करेंगे। साथ ही बाजारों को बंद कराएंगे। उन्होंने कहा कि 18/12/19 को सम्पूर्ण ज़िले में जनसम्पर्क अभियान 19/12/19 को जिले के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर नुक्कड़ सभाएं तथा 20/12/19 को मशाल जुलुस निकाला जाएगा।

इस कार्यक्रम के मौके पर जिला उपाध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद सिंह, प्रोफ़ेसर राजेंद्र भगत, मोo अरमान सदरी, दिनेश्वर राय, प्रांतीय नेता ललन यादव, रामबाबू चौरसिया, प्रेम प्रकाश शर्मा, रोशन यादव, मोo परवेज आलम, रामजपित महतो, रविन्द्र कुमार रवि, मनोज पटेल, राधा रमन सिंह, जयशंकर राय, संतोष पूर्वे, मोo खुर्शीद, मोo फखरूजमा आरजू, मोo अजीज, मोo माजीद कमर, पिंकी राय, बेबी साह, राकेश यादव, सुरेश राय, अरविन्द राय, अशोक साह, रामविनोद पासवान, प्रमोद राम, दिनेश राम, जागेश्वर बैठा, शिव शम्भू, ज्योतिष महतो, प्रमोद पंडित, प्रमोद कुमार पप्पू, मनोज कुमार राय, ओमप्रकाश यादव नवीन कुमार सहित इत्यादि लोग उपस्तिथ थे। इस आशय की जानकारी जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने प्रेस को दिया l

Related posts

Leave a Comment