नंद कुमार चौधरी की रिपोर्ट
समस्तीपुर बिहार
समस्तीपुर/वारिसनगर:- जिले के आदर्श मध्य विद्यालय वारिसनगर के प्रांगण में बिहार राज्य संयुक्त शिक्षक समन्वय समिति के आवाहन पर प्रखंडाधिन सभी संघों की बैठक की गई।जिसकी अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष मो० एहसान व संचालन राज्य प्रतिनिधि प्रणव चौधरी ने किया।
वहीँ सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि शिक्षक हित को देखते हुए बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्यवय समिति के आवाहन पर मुख्य मांग समान काम समान वेतन की सम्प्राप्ति हेतु आगामी 18 तारीख को विधानसभा घेराव में प्रखंड के सभी शिक्षक सामूहिक अवकाश का उपभोग करते हुए पटना के लिए प्रस्थान करेंगे।
इसकी पूर्ण सफलता हेतु सभी संघो को दायित्व दिया गया कि 16 एवं 17 जुलाई को होनेवाली crc की बैठक में 18 जुलाई विधानसभा घेराव में पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को अवगत कराते हुए कार्ययोजना तैयार करेंगे।
इस कार्यक्रम के मौके पर बिहार पंचायत नगर प्रारम्भिक शिक्षक संघ (मूल) के जिला उपसंयोजक सह प्रखंड अध्यक्ष रामनाथ कुमार, संयुक्त सचिव दिनेश कुमार, बिहार पंचायत नगर प्रारम्भिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार, सचिव पंकज कुमार, TSUNSS के प्रखंड अध्यक्ष नीरज कुमार, TSS के प्रखंड अध्यक्ष रामकिशोर राय, TPSS के अध्यक्ष संजीत भारती, जय प्रकाश भगत, सेवा पूर्व के सुधीर कुमार पांडेय सहित कार्यकारिणी सदस्य अवधेश कुमार, मनोज कुमार राम, सुनील कुमार, रंजीत पोद्दार, मो० तुफैल, धर्मेंद्र कुमार, हरेकृष्ण कुमार राय, प्रशांत प्रियदर्शी, संतोष गुप्ता, प्रेम कुमार झा ने संबोधित किया।