*महिला कॉलेज समस्तीपुर एन० एस० एस० ईकाई द्वारा भारत समर इंटर्नशिप की शुरुआत हरी झंडी दिखाकर कीया। हर खबर पर पैनी नजर, हर छोटी बड़ी खबरों के लिए:- 8709017809, व्हाट्सएप न०:- 9470616268, 9431406262 पर संपर्क करें।*

ब्यूरो रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- पेयजल एंव स्वच्छता मंत्रालय एंव मानव संसाधन मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार महिला कॉलेज समस्तीपुर के एन०एस०एस ईकाई द्वारा स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप 2.० की शुरुआत प्रधानाचार्य डॉ० शंभू कुमार यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस मौके पर एन०एस०एस० के प्रोग्राम पदाधिकारी डा० अपराजिता कुमारी के साथ डॉ० बिंदा कुमारी, डॉ० नीता कुमारी, डॉ० किरण सिंह, डॉ० बिगन राम, डॉ० अरुण कुमार कर्ण एंव डॉ० विजय गुप्ता तथा एन०एस०एस० की छात्राएं मोना मिश्रा, प्रशस्थी, स्वाति, मोती, इति, अनन्या कुमारी आदि उपस्थित हुए।

इस कार्यक्रम के अन्तर्गत एन०एस०एस० के छात्राओं ने दुधपुरा पंचायत के राजखंड एंव पाहेपुर गांव में स्वच्छता के प्रति ग्रामीणों के बीच जागरूकता फैलाई। उक्त कार्यक्रम के तहत पहले गांव का स्वच्छता व कचरा प्रबंधन पर सर्वेक्षण किया जा रहा है।इसके अलावा कचरा को लाभकारी बनाने के लिए गांव के लोगों को प्रेरित किया जाएगा। उपरोक्त जानकारी नेशनल सर्विस स्कीम के प्रोग्राम डॉ० अपराजिता कुमारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रेस को दिया।

Related posts

Leave a Comment