ब्यूरो राजकुमार राय,
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के मैडिटेशनहॉल, पी.ज्योति & का०, पंजाबी कॉलोनी, गली नं०:-1, में गुरु पूर्णिमा महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मंगलवार को मनाया जाएगा। वहीँ गुरु के बिना जीवन की शरुआत नहीं अर्थात बिन गुरु होय न ज्ञान।
आइए हम सभी गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरु के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हैं। आर्ट ऑफ लिविंग परिवार के सभी सदस्यों को सादर सूचित किया जाता है कि दिनांक 16-7-19 (मंगलवार) को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में आप सभी की स्नेहिल उपस्थिति एवं सहभागिता अनिवार्य है। साथ ही इस अवसर पर प्रसाद ग्रहण के लिए आप सपरिवार सादर आमंत्रित हैं।
दिनांक :-16.07.19 (मंगलवार) सत्संग संध्या 5:30 बजे से, प्रसाद वितरण संध्या 7:30 बजे से, समस्त कार्यक्रम स्थल मैडिटेशनहॉल, पी.ज्योति & का०, पंजाबी कॉलोनी, गली नं०1, समस्तीपुर।