एम से व्हाट्सएप से जुड़ने के लिए टच करें
समस्तीपुर:- जिले के समाहरणालय सभाकक्ष में जिला प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला भू अर्जन पदाधिकारी अरविंद कुमार झा के नेतृत्व में पंचायत आम निर्वाचन 2021 से संबंधित प्रथम पाली में मास्टर ट्रेनर एवं द्वितीय पाली में सभी निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं नामनिर्देशन कोषांग के पदाधिकारी व कर्मी का प्रशिक्षण मुख्य मास्टर प्रशिक्षक मुकेश कुमार के द्वारा दिया गया।
इस मौके पर अपर समाहर्ता विनय कुमार राय, पीजीआरओ सह अपर समाहर्ता राजीव रंजन सिंहा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अनुग्रह नारायण सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी रविंद्र कुमार दिवाकर, ज्ञानेंद्र कुमार व सभी अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे। इस बार पंचायत आम निर्वाचन में ग्राम कचहरी के पंच एवं सरपंच पद का मतदान मतपत्र –मतपेटिका की सहायता से होना है।
जबकि ग्राम पंचायत के लिए ग्राम पंचायत सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायत के मुखिया एवं जिला परिषद सदस्य का मतदान एम2 (M2) वर्जन के ईवीएम से होगा। वहीं मतदान दल में पीठासीन पदाधिकारी प्रथम मतदान, पदाधिकारी द्वितीय मतदान, के अलावा तृतीय मतदान पदाधिकारी (पी 3ए, पी 3बी, पी 3सी) रहेंगे।
इस अवसर पर सभी मतदान पदाधिकारियों के कर्तव्य, मतदान संचालन संबंधी जानकारी, मतदाता पर अभयाक्षेप क्षेत्र, निविदत्त मत, दृष्टिबाधित मतदाता व सिथिलांग मतदाता के मतदान संबंधी जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण में स्टेट्यूटरी पैकेट, नन स्टेच्युतरी पैकेट, थर्ड पैकेट आदि से संबंधित जानकारी दी गई।
इस मौके पर मास्टर ट्रेनर सतीश कुमार यादव एवं श्री नाथ ठाकुर ने ईवीएम संचालन एवं बैलट बॉक्स खोलने लगाने की विधि से भी सबों को अवगत कराया। वहीं दूसरी पाली में मुख्य मास्टर प्रशिक्षण में मतदान संचालन से संबंधित सभी प्रक्रिया सहित नाम निर्देशन से संबंधित जानकारी दी गई।
जबकि अपर समाहर्ता बिनय कुमार राय, पी०जी०आर०ओ सह अपर समाहर्ता राजीव रंजन सिन्हा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी अनुग्रह नारायण सिंह आदि ने निर्वाचन से संबंधित विभिन्न सूक्ष्म पहलुओं की जानकारी दी। वहीं नोडल पदाधिकारी ने निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शीतापूर्ण मतदान करने के लिए जिले के संकल्प को दुहराया।