IPN/DK DESK,
समस्तीपुर:- जिले के रोसड़ा अनुमंडल कार्यालय परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी ब्रजेश कुमार, अनुमंडल पुलिस कार्यालय परिसर में डी०एस०पी० सहरियार अख्तर, व्यवहार न्यायालय व अपर एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय परिसर में राजीव रंजन सहाय, अधिवक्ता संघ कार्यालय परिसर में महासचिव संजय कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन किया।
वहीं स्थानीय कर्पूरी स्टेडियम में स्थित झंडोत्तोलन स्थल पर अनुमंडल पदाधिकारी ब्रजेश कुमार एवं डीएसपी सहरियार अख्तर पहुँचे। सलामी एवं राष्ट्रगान के साथ झंडोत्तोलन किया।
एसडीओ ने 75वीं स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर देश की आजादी के लिए शहीद होने वाले बलिदानियों को नमन करते हुए, सच्चा वीर व सपूत बताया। वैश्विक महामारी कोरोना नियंत्रित करने के लिए इस समय 75% व्यक्ति वैक्सीनेट हो चुके हैं। जिसे शत-प्रतिशत लाना है।
इसमें आम -जनों का सहयोग अपेक्षित है। स्टेडियम के मुख्य द्वार के दोनों ओर अंदर में बनी सीढ़ी नुमा जगहों पर सैकड़ों की संख्या में अतिथि एवं आमजन 75वीं स्वतंत्रता दिवस झंडोत्तोलन का गवाह बने। बरसात की लगी पानी की वजह से झंडोत्तोलन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
लगी पानी की वजह से अतिथि एवं आमजन झंडोत्तोलन स्थल पर नहीं जा सके। जिससे उपस्थित लोगों में थोड़ी मायूसी देखी गई पर राष्ट्रीय पर्व होने के नाते हर्ष उल्लास देखी गई । इसके अलावे प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर बीडीओ अनुरंजन कुमार के नेतृत्व में प्रखंड प्रमुख उषा देवी के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। प्रखंड जदयू कार्यालय पर अखिलेश कुमार सिंह के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया।
गांधी चौक के निकट गांधी स्मारक पर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष एवं प्रखंड कांग्रेस कार्यालय परिसर में अधिवक्ता शंभू प्रसाद सिंह के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। शहर के टावर चौक पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष दिनेश नायक के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। रोसड़ा थाना परिसर में थाना अध्यक्ष सीताराम प्रसाद, नगर परिषद कार्यालय परिसर में मुख्य पार्षद श्याम बाबू सिंह, गौशाला परिसर में सचिव आंशू कुमार ने झंडोत्तोलन किया।
इसके अलावे विभिन्न सरकारी एवं विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रमुखों व पूर्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष रोसड़ा कपिल देव सहनी ने नायक टोली वार्ड 2 में स्थित चौक पर झंडोत्तोलन किया।
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खैड़ा गांव के महादलित टोले में 75वीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जेपी सेनानी एवं जदयू राज्य परिषद सदस्य सह वरिष्ठ महादलित नेता रामदेव महतो ने झंडोत्तोलन किया। इस दौरान रोसड़ा सीओ अंबापाली सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।