*एस एफ आई ने किया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन। हर खबर पर पैनी नजर।*

Dk
Desk

समस्तीपुर:- बिहार राज्य कमिटी के आह्वान पर भारत का छात्र फेडरेशन (एसएफआई) के बैनर तले प्रखंड के छात्र- छात्राओं का एक जुलूस डी०बी०केे०एन० कॉलेज नरहन गेट से इंकलाब जिंदाबाद, एसएफआई जिंदाबाद, बेगूसराय के छात्र अमन के हत्यारों को फांसी दो, छात्र की हत्या नहीं सहेंगे, मृतक अमन के परिवार को सुरक्षा दो, 25 लाख रुपए एवं सरकारी नौकरी दो, छात्र की हत्या नहीं सहेंगे। जुल्मी जब-जब जुल्म करेगा सत्ता के गलियारों से चप्पा-चप्पा गूंज उठेगा इंकलाब के नारों से। बिहार सरकार मुर्दाबाद, बेगूसराय के एसपी होश में आओ आदि का बोर्ड लेकर नारे लगाते हुए नरहन बाजार के एसबीआई एटीएम चौराहा पहुंची। जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। इससे पूर्व एक सभा हुई जिसकी अध्यक्षता एसएफआई के प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार ने किया। इस कार्यक्रम के दौरान लगभग आधे घंटे तक नरहन की सड़कें अस्त-व्यस्त रही। वहीं सभा को एसएफआई की कंचन कुमारी, हेल्प नीडी पर्सन के पांडव कुमार एवं अभिषेक रौशन ने संबोधित किया। वहीं सभा को संबोधित करते हुए एसएफआई जिला अध्यक्ष अवनीश कुमार ने कहा कि बेगूसराय के भगवानपुर थाना के पासोपुर गांव में आज से लगभग एक माह पूर्व मृत छात्र अमन का विवाद सामंती गुंडों से हुआ था। उसके बाद मामला शांत हो गया। विगत 26 नवंबर को मृतक छात्र अमन को सामंती वर्ग के दोस्त ने फोन कर उसे बुलाया और उसके बाद उसका अपहरण हो गया। 2 दिसंबर को मंसूरचक थाना क्षेत्र में उसकी लाश मिली। इतनी जानकारी होने के बावजूद अभी तक पुलिस हत्या की गुत्थी नहीं सुलझा पाई है। इसी लिए एसएफआई यह मांग करती है कि बिहार सरकार जल्द से जल्द मृत छात्र अमन के हत्यारों को गिरफ्तार कर केस का स्पीडी ट्रायल करे। मृतक के परिवार को सुरक्षा एवं 25  लाख रुपए के साथ सरकारी नौकरी दे। अन्यथा एसएफआई पूरे राज्य में चरणबद्ध आंदोलन करेगी। इस मौके पर मनीषा कुमारी, हीरा कुमारी, मौसम कुमारी, प्रीति कुमारी, प्रियंका कुमारी, रूपम कुमारी, काजल कुमारी, अंकिता कुमारी, वर्षा कुमारी, अभिजीत  केशव झा, गिरीश कुमार, रजनीश पिंटू कुमार सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment