बेहतर चिकित्सा सेवा हेतु सरकार कटिबद्ध:-जिलापार्षद।
Dk
Desk
समस्तीपुर:- जिले के खानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का चार मंजिला इमारत बनकर तैयार, जल्द शुरू किया जाएगा चिकित्सा सेवा। बतादे की खानपुर प्रखण्ड क्षेत्र के मोतहा स्थित 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। सब कुछ ठीक रहा तो इसी माह इसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थानांतरित हो जाएगा। इसी परिप्रेक्ष्य में आज प्रखण्ड विकास पदाधिकारी गौरी कुमारी, जिलापार्षद स्वर्णिमा सिंह एवं चिकित्सा प्रभारी डॉ० प्रमोद कुमार ने संयुक्त रूप से भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश भी दिए। वहीं निरीक्षण के उपरांत प्रखण्ड विकास पदाधिकारी गौरी कुमारी ने कहा कि नए भवन में जल्द से जल्द चिकित्सा व्यवस्था शुरू हो जाएगा।इसके लिए जिलाधिकारी एवं सिविल सर्जन समस्तीपुर से सहमति ले ली जाएगी। जिलापार्षद स्वर्णिमा सिंह ने बताया कि नए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा व्यवस्था चालू होने से प्रखण्ड क्षेत्र के आवाम का बहुत दिनों से संजोया सपना पूरा होगा। उन्होंने बताया कि सरकार आम आवाम को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है। इस मौके पर डॉ० राणा नितेश कुमार सिंह, स्वास्थ्य प्रवन्धक मो० अमानुल्लाह, उमेश मिश्रा, लाल बाबू, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, प्रमोद दास, दिलीप कुमार राम आदि उपस्थित थे।