
वंदना झा,
समस्तीपुर:- जिले के वारिसनगर प्रखंड क्षेत्र के हांसा पंचायत के नागरबस्ती वार्ड सं० 05, ऑंगनवाड़ी केन्द्र सं 238 पर कोविड19 का टीका लगभग 100 लोगों को दिया गया। टीकाकरण शिविर का निरीक्षण बीएचएम रंजीत कुमार, पर्यवेक्षक पुनम कुमारी ने किया।

उन्होंने कोविड से बचाव हेतु सभी को मास्क लगाने का अपील किया। इस मौके पर टीकाकरण कार्य में लगे एएनएम चंदा कुमारी, फार्मासिस्ट ब्रजेश कुमार, कार्यपालक सहायक राजु कुमार, सेविका वीणा कुमारी व मुन्नी कुमारी, आशा सुनीता कुमारी, औसेफा के निदेशक देव कुमार साहित्य अन्य उपस्थित थे।




