*जुलूस निकालकर कृषि समन्वयक का पूतला फूंका, किसानों के साथ कृषि पदाधिकारी का कारनामा निंदनीय:- सुरेन्द्र, हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज…

वन्दना झा,

समस्तीपुर:- जिले के ताजपुर में कृषि समन्वयकों द्वारा फसल क्षति का रिपोर्ट “शून्य” भेजकर किसानों को फसल क्षति मुआवजा से बंचित करने के खिलाफ शनिवार को बड़ी संख्या में किसानों ने पंचायत भवन से जुलूस निकालकर फतेहपुर ठुट्ठा बर के पास कृषि समन्वयकों का पूतला फूंककर विरोध जताया।

वहीं आखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले किसानों ने अपने-अपने हाथों में नारे लिखें तख्तियां, झंडे, बैनर एवं कृषि समन्वयक का पूतला लेकर जुलूस निकाला जो पुनः पंचायत भवन के पास पहुंचकर जुलूस सभा में तब्दील हो गया।

इस सभा की अध्यक्षता किसान मनोज सिंह ने किया तथा संचालन महासभा के प्रखण्ड अध्यक्ष ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने किया। मौके पर किसान राजदेव प्रसाद सिंह, सोनिया देवी, लक्ष्मण सिंह, विपीन सिंह, मदन चौधरी, रघुवंश पंडित, रामरतन सिंह आदि ने सभा को संबोधित किया।

बतौर मुख्य वक्ता सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि करीब तीन महीने से ताजपुर प्रखण्ड क्षेत्र में भीषण वर्षा से जलजमाव है। शहर, हाट, बाजार से लेकर गांव, घर, खेत- खलिहान तक जलमग्न है। मक्का, केला समेत सब्जी का फसल पूर्णरूपेण बर्बाद हो चुका है।

बीडीओ, नप पदाधिकारी, सीओ आदि को खेतों समेत अन्य स्थानों से जलनिकासी कराने को आवेदन कई बार दिया जा चुका है। इसके बाबजूद कृषि समन्वयक द्वारा फसल क्षति रिपोर्ट शून्य बनाकर भेज दिया गया है। इससे मरणासन्न किसानों के फसल क्षति मुआवजे का रास्ता बंद हो गया। यह किसानों के साथ अन्याय है। भाकपा माले इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। माले नेता ने फसल क्षति रिपोर्ट सुधार कर शत प्रतिशत फसल क्षति रिपोर्ट भेजने, मुआवजा देने, केसीसी लोन माफ करने, आगामी फसल हेतु खाद, बीज, नगद राशि देने आदि की मांग की।

माले नेता ने 23 अगस्त को कोल्ड स्टोरेज चौक से जुलूस निकालकर कृषि कार्यालय घेराव कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसानों को भाग लेकर सफल बनाने की अपील की। सभा के अंत में कृषि समन्वयक का पूतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया।

Related posts

Leave a Comment