*द एलिट सोसाइटी ने किया महिला महाविद्यालय में वृक्षारोपण हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज…

रमेश शंकर झा,

समस्तीपुर:- ताजपुर:  बिहार पृथ्वी दिवस के दिन जल जीवन हरियाली पार्क रामापुर महेशपुर से एक हाँथ में जल तो दुसरे हाँथ में एक पौधा लेकर विश्वविख्यात खुदनेश्वरधाम मोरवा में वृक्षाभिषेक की नई पम्परा की शुरुआत करने के साथ ही मंदिर परिसर में ही देववृक्षों को स्थापित करने के साथ  लगातार कई जगह वृक्षारोपण के बाद आज महिला महाविद्यालय, समस्तीपुर के प्रांगण में भी कुल 27 फलदार और ईमारती देववृक्षों की स्थापना की गई।

इस कार्यक्रम के प्रारंभ में द एलिट सोसाइटी की ओर से सुवासित पुष्प पौधा भेंट कर नवनियुक्त प्राचार्या डॉ० सुनीता सिन्हा को पदोन्नति के लिए बधाई दिया। वहीं डॉ० सिन्हा स्वयं प्रकृति के प्रति समर्पित और पर्यावरण संरक्षिका हैं।

अंग्रेजी साहित्य की विभागाध्यक्ष होने के साथ ही बचपन से ही प्रकृति से उनका अतिप्रेम उनके आवास स्थित बगीचा और महाविद्यालय परिसर में भी झलकता है।

उनके पति सुधांशु  एक जाने माने पर्यावरण शास्त्री हैं और सैकड़ों एकड़ में सिर्फ वृक्ष लगाकर उन्होंने इतिहास रचा है और बिहार सरकार से कई बार सम्मानित भी हो चुके हैं।

बताते चले कि द एलिट सोसाइटी के डॉ० ज्वाला प्रसाद रॉय एवं डॉ० विनय कुमार ने हाल के समय मे प्रो० सिन्हा के सान्निध्य में ही अपना शोध पूरा किया है और विद्यावाचस्पति की उपाधि ग्रहण किया है। इस कार्यक्रम में प्राचार्या प्रो० डॉ० सुनीता सिन्हा के साथ प्रो० शीला सिन्हा, डॉ० विजय गुप्ता,

डॉ० बिगन राम, डॉ० पूजा, डॉ० प्रियंका, लाइब्रेरियन राधा रानी एवं अन्य शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारियों के साथ द एलिट सोसाइटी के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, सचिव विकास गुप्ता, संयुक्त सचिव डॉ ज्वाला प्रसाद, डॉ० विनय कुमार, कुमार अनुशीलन, विवेक कर्मशील और चंद्रलोक, रामसकल सिंह, अंकिता, पल्लवी एवं अदिति उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment