*शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने ४-४ लाख रु० अनुदान राशि का वितरण की, हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज…

रमेश शंकर झा,

समस्तीपुर:- बिहार  सरकार शिक्षा विभाग के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कोविड-19 महामारी के दौरान मृत व्यक्तियों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपए अनुग्रह अनुदान राशि का वितरण समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में किया।

जिले में कुल 149 लोगों की कोविड-19 महामारी से मृत्यु हुई है। जिन में से 20 मृतकों के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान की राशि का वितरण आज किया गया। इसके अतिरिक्त 70 अन्य मृतकों के आश्रितों को भुगतान की भी स्वीकृति दी जा चुकी है।

शेष 59 मृतकों के आश्रितों को चिन्हित किए जाने की प्रक्रिया अभियान चला कर की जा रही है।वहीं सिविल सर्जन से प्राप्त सूची में अंकित मृतकों के आश्रितों को राशि का भुगतान किए जाने के लिए प्राप्त आवेदन पत्र के आलोक में सत्यापनोपरांत उनके बैंक खाते में राशि प्रेषित की जा रही है।

ज्ञातव्य हो कि कोविड-19 से मृत व्यक्तियों के आश्रितों को मृतक अनुग्रह के रूप में 4 लाख भुगतान किए जाने का मुख्यमंत्री बिहार द्वारा घोषणा की गई थी। वही भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा भी कोविड महामारी को अधिसूचित आपदा में शामिल किया गया था।

इसके आलोक में आपदा प्रबंधन विभाग बिहार द्वारा राज्य संसाधन से मृतकों के निकटतम आश्रितों को 4 लाख अनुग्रह अनुदान की राशि उपलब्ध कराई जा रही है। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के साथ पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो, अपर समाहर्ता, आपदा प्रभारी पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी उपस्थित थे।

राशि अगले दिन उनके खाते में हस्तांतरित हो जाएगी।
इस अवसर पर मंत्री ने कोविड-19 महामारी से मृत व्यक्तियों के आश्रितों को महामारी के संभावित तीसरे लहर के दौरान उत्पन्न होने वाले खतरों से अवगत कराते हुए टीकाकरण एवं सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने की भी अपील की।

उन्होंने बताया की शेष बच गए मृतकों के आश्रितों को भी अनुग्रह अनुदान की राशि का भुगतान करने की कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में किसी भी बिचौलिए का सहारा ना लें। जिला प्रशासन उन्हें अनुग्रह अनुदान का भुगतान करने के लिए कृत संकल्पित है। अगर अभी भी किसी व्यक्ति ने इस संबंध में अपना आवेदन नहीं दिया है तो वह अपना आवेदन दे सकते हैं।

Related posts

Leave a Comment