*पहला कारा होगा जहां कारा सैलून खोला गया, हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज…

वंदना झा,

समस्तीपुर:- जिले में जितेंद्र श्रीवास्तव भा०प्र०से० सचिव लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग पटना सह प्रभारी सचिव समस्तीपुर द्वारा मंडल कारा समस्तीपुर का निरीक्षण किया गया।

वहीं निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर, पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो, अनुमंडल पदाधिकारी  सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर भी उपस्थित थे।

वहीं प्रभारी सचिव द्वारा कराओं में बंदियों को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया गया। मुलाकाती कक्ष को आधुनिक एवं वातानुकूलित बनाने हेतु अग्रेत्तर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। कारा पाठशाला, कैंटीन की सुविधा इत्यादि का भी जायजा लिया गया।

प्रभारी सचिव के द्वारा कारा सैलून का उद्घाटन किया गया। जिसका उपयोग बंदी के बाल कटवाने एवं दाढ़ी बनवाने हेतु किया जाएगा। बिहार में यह पहला कारा होगा जहां कारा सैलून खोला गया है। इसके साथ ही कारा का रेडियो अंतरध्वनि का भी जायजा लिया गया।


प्रभारी सचिव द्वारा बंदियों के बीच सुधारात्मक कार्यक्रम करवाने का निर्देश दिया गया। उनके द्वारा कारा अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि सभी बंदियों के बीच खासकर सजावार बंदियों को कारा मुक्ति के पूर्व उनके रूचि के अनुसार स्किल बेस्ड ट्रेनिंग (Skill Based Training) दिलाया जाए,

ताकि कारा मुक्ति के पश्चात वह पुनः अपराध की जगत में न जाकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ते हुए रोजगार कर सके।

Related posts

Leave a Comment