*सम्मेलन में 27 सदस्यीय नई कमिटी के सचिव सुनील एवं अध्यक्ष लोकेश चुने गए, हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज…

रमेश शंकर झा,

समस्तीपुर:- आइसा के 31वां स्थापना दिवस पर  शहर के भगत सिंह एवं अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद जुलूस निकालकर बीआरबी कालेज स्थित शहीद का० चंद्रशेखर सभागार एवं रोहित वेमुला नगर में खुला सत्र से 6ठे जिला सम्मेलन की शुरूआत की।

पूर्व छात्र नेता अवधेश कुशवाहा ने सम्मेलन का उद्घाटन किया। सम्मेलन को बतौर मुख्य वक्ता आइसा राज्य सचिव साबीर कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव में प्रति वर्ष दो करोड़ बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने का वादा करने वाली मोदी सरकार चुनाव के बाद नौकरी देने के वादा को जुमला बता दिया।

ठीक उन्हीं के नक्शेकदम पर चलकर बिहार के भाजपा- जदयू सरकार ने 19 लाख नौजवानों को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन नौकरी देने की बात तो दूर पहले से सरकारी एवं गैर सरकारी नौकरी कर रहे नौजवानों को नौकरी से छटनी कर रही है।

निजी अस्पताल की तरह शिक्षा को भी आमजनों की पहुँच से बाहर किया जा रहा है। अब शिक्षण संस्थान को कारपोरेट घराने के हवाले किया जा रहा है।

कोरोना काल में चिकित्सा की बदतर स्थिति में लाखों लोग  मर गये। वहीं सभा को इनौस जिला सचिव आशिफ होदा, भाकपा माले जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार आदि ने संबोधित किया।

जिला सचिव सुनील कुमार द्वारा प्रस्तावित दस्तावेज का पाठ किया गया। दस्तावेज पर बहस में गंगा पासवान, ललित सहनी, सोनू कुशवंशी, रवि कुमार समेत दर्जनों छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया।

जिला सचिव सुनील के द्वारा छूटे कामकाज के रिपोर्ट को दस्तावेज में शामिल करने की घोषणा के बाद उपस्थित डेलीगेट ने तालियों की गड़गड़ाहट से दस्तावेज को पारित कर दिया। वहीं आइसा राज्य संयुक्त सचिव सह सम्मेलन के पर्यवेक्षक संदीप कुमार चौधरी ने तीसरे और अंतिम सांगठनिक सत्र की शुरुआत की। इस मौके पर सर्वसम्मति से विभिन्न कालेज, प्रखण्ड को प्रतिनिधित्व देते हुए 27 सदस्यीय नई जिला कमिटी का चुनाव कराया गया।

एक बार फिर सुनील कुमार को जिला सचिव एवं लोकेश राज को जिला अध्यक्ष चुना गया। मनीषा कुमारी, रौशन कुमार, दीपक यादव को उपाध्यक्ष, मो० फरमान, प्रिति कुमारी, जीतेंद्र सहनी, द्रख्शा जबीं को सह सचिव, राजू कुमार झा को कार्यालय सचिव एवं दीपक यदुवंशी को कार्यालय सह सचिव चुनाव गया।

बतौर आइसा जिला कमिटी सदस्य अजय कुमार, मनीष कुमार, दीपक कुमार, सुन्दरम, आशिष देव, वाहिद होदा, अभिषेक चौधरी, सुमन सौरभ, मो० अफरीदी, स्तुति, जानबी, उदय कुमार, राहूल कुमार, संजीव कुमार गोलू, काजल कुमारी, विकास कुमार चुने गए।

इस सम्मेलन में प्रभात रंजन गुप्ता, बंदना सिंह, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, नौशाद तौहीदी, नौशाद आलम, पूर्व छात्र नेता मनीष राय आदि ने सम्मेलन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाया। सम्मेलन के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता, पूर्व छात्र नेता, आइसा से मुक्त किए गए। छात्र नेताओं को माला एवं अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। “हम होंगे कामयाब” कम्युनिस्ट इंटरनेशनल के साथ ही आइसा का 6ठा जिला सम्मेलन सफल रहा, गगनभेदी नारे के साथ सम्मेलन की समाप्ति की घोषणा नवनिर्वाचित अध्यक्ष लोकेश राज ने किया।

Related posts

Leave a Comment