*पूर्व राष्ट्रपति भारत-रत्न ए०पी०जे० अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि मनाई गई, हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज…

रमेश शंकर झा,

समस्तीपुर:- जिले में भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न स्वर्गीय ए० पी० जे० अब्दुल कलाम (मिसाइल मैन) की पुण्यतिथि मनाई गई। वहीं यह कार्यक्रम नरहन स्थित आपका बुक बैंक हेल्पर्स ऑफ नीडी पर्सन टीम (Helpers of Needy Person team) के ओर से पुष्प का माल्यार्पण व कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

इस  मौके पर टीम के कोर सदस्य राजीव, एस एफ आई के पूर्व ज़िलामंत्री  संतोष कुमार सिंटू, नितिश, विशाल तथा अन्य सदस्य चंदन, गुलशन, आकाश, मो० कादिर, छोटू, सोनू, अनिकेत सहित डी०बी०के०एन० कालेज के प्रोफेसर शशि, अनुज, संजीव, डॉ० पी० जली उपस्थित थे। वहीं युवाओं ने कहा कि उनके विचार और मेहनत यादगार व पूजनीय है। युवा विषम परिस्थितियों में भी अपनी मंजिल तक पहुंच जाता है।

Related posts

Leave a Comment