*विधायक ने बकरीद के मौके पर भ्रमण कर अपेक्षित पहल का भरोसा दिलाया, हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज…

वंदना झा,

समस्तीपुर:- ईद उल अजहा (बकरीद) के मौके पर स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने धरमपुर, समस्तीपुर बाजार, चकनूर, बांदे, नीरपुर, जितवारपुर , विशनपुर तथा केवस आदि क्षेत्रो का भ्रमण कर लोगो को पर्व की बधाई दिया। मौके पर स्थानीय लोगो की समस्याओ को सुनकर आवश्यक व अपेक्षित पहल का भरोसा भी दिलाया। वहीं विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि भारत में त्योहारों एवं उत्सवों का सदियों से ही काफी महत्व रहा है।

हमारी संस्कृति की सबसे बड़ी विशेषता है कि यहां पर मनाए जाने वाले सभी त्योहार समाज में मानवीय गुणों को स्थापित कर लोगों में प्रेम, एकता और सद्भावना बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा की त्योंहार हमें सारे भेदभाव भुलाकर आपसी सद्भाव के वातावरण में पर्व मनाने व गंगा-यमुनी तहजीब का सन्देश देती है। बकरीद त्याग, बलिदान, भाईचारे, शांति तथा सच्चाई की राह में अपना सब कुछ कुर्बान कर देने का संदेश देती है। निःसंदेह पर्व व त्योहारे देश की सांस्कृतिक धरोहर है।

इस मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव, युवा राजद के प्रदेश महासचिव पप्पू यादव, जिला राजद सचिव राकेश यादव, सरपंच संघ की जिलाध्यक्ष बेबी साह, छात्र राजद जिलाध्यक्ष सतीश यादव, जिला राजद नेता ज्योतिष महतो, मनोज पटेल, मनोज कुमार राय, सैयद एहसानुल हक चुन्ने, राकेश कुशवाहा, विमल पासवान, मोo आसिफ इकबाल, जयलाल राय, रवि आनंद आदि मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment