शौचालय निर्माण में पूरे राज्य में मोहिउद्दीननगर प्रखंड नौंवा स्थान लाया।
Dk/desk
समस्तीपुर:- शौचालय निर्माण में पूरे राज्य में मोहिउद्दीननगर प्रखंड नौंवा स्थान लाया। वहीं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान (स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं लोहिया स्वच्छता योजना में प्रखंड वार रैंकिंग बनाया गया है। जिसमें भारत मिशन फेस वन में इंडिकेटर यथा आईएचएचएल भुगतान, सीएससी पूर्ण निर्माण, ओडीएफ प्लस सर्वेक्षण तथा वेरिफिकेशन पर प्रखंड वार रैंकिंग तैयार किया गया। जिसमें मोहिउद्दीननगर को राज्य स्तर पर नौंवा स्थान प्राप्त हुआ। वहीं बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि पूरे प्रखंड में शौचालय निर्माण की 23007 का लक्ष्य रखा गया, जिसमें 22804 लोगों को शौचालय निर्माण के लिए भुगतान किया गया। पूरे राज्य के रैंकिंग में मोहिउद्दीननगर प्रखंड को नौंवा स्थान मिला है। जिले में वैसे भी शौचालय निर्माण एवं भुगतान में मोहिउद्दीननगर प्रखंड अव्वल रहा है। पूरे राज्य स्तर पर नाम आने से प्रखंड कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों ने हर्ष व्यक्त किया है। इस बीच अभियान की सफलता हेतू स्वच्छताग्राहियों को बीडियो कृष्ण कुमार सिंह ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुए इनके कार्य की सराहना की। इस मौके पर समाजसेवी पिंकूं सिंह, मनोज कुमार सिंह, प्रधान सहायक मो० याकूब, राजीव कुमार, अंचल कर्मी रविंद्र प्रसाद आदि मौजूद रहे।स्वच्छताग्राही दीपक कुमार, अजीत कुमार, अमिताभ कुमार, राकेश कुमार, अमित कुमार राम,राजीव कुमार, प्रमोद कुमार राय,गीतांजली कुमारी,दीपक पासवान, मो नासेर अहमद,प्रकाश कुमार व अजय कुमार आदि को प्रमाण पत्र देकर बीडीओ ने सम्मानित किया ।