वंदना झा,
समस्तीपुर:- जिले के केन्द्रीय सहकारिता बैंक के निदेशक मंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक बैंक परिसर में संपन्न हुआ। इसकी अध्यक्षता समस्तीपुर केन्द्रीय सहकारिता बैंक के अध्यक्ष विनोद कुमार राय तथा संचालन उपाध्यक्ष सुनिल कुमार ने किया। वहीं गत बैठक की कार्यवाही की सम्पुष्टि, बैंक की वित्तीय स्थिति की समीक्षा, धान व गेंहू अधिप्राप्ति वर्ष 2020-21की समीक्षा व अनुमोदन, एक मुश्त समझौता योजना की समीक्षा एवं अनुमोदन की गई।
इस बैठक में केन्द्रीय सहकारिता बैंक अध्यक्ष विनोद कुमार राय, उपाध्यक्ष सुनील कुमार, निदेशक रामकुमार यादव, निदेशक प्रवीण कुमार रौशन, निदेशक रामचन्द्र पासवान, निदेशक मनोज कुमार शर्मा, निदेशक प्रभा कुमारी, निदेशक अनीता देवी, प्रबंध निदेशक अनिल कुमार गुप्ता, लोन वसूली पदाधिकारी सुशील कुमार चौधरी, शाखा प्रबंधक मनीष कुमार वर्मा, एक मुश्त समझौता योजना पदाधिकारी जे० शांडिल्य, सहायक वरुण कुमार तथा सहायक शंकर सिंह आदि मौजूद थे।