*105 वर्षीय बुजुर्ग महिला राधिका देवी ने कोरोना का टीका लेकर नई पीढ़ी के लिए मिसाल पेश की। हर खबर पर पैनी नजर* इंडिया पब्लिक न्यूज…

रमेश शंकर झा

दरभंगा:- कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए बिहार में किए जा रहे टीकाकरण कार्यक्रम की प्रगति में कोविन पोर्टल पर दर्ज प्रविष्टि के अनुसार दरभंगा जिला पूरे बिहार राज्य में चौथे पायदान पर पहुंच गया है। वहीं पोर्टल पर दर्ज प्रविष्टि के अनुसार पटना जिला ने 15 लाख 17 हज़ार 915 लोगों का, पूर्वी चंपारण ने 6 लाख 76 हजार 985 लोगों का, सारण जिले ने कुल 6 लाख 58 हजार 316 लोगों का एवं दरभंगा जिला ने 6 लाख 27 हजार 717 लोगों का टीकाकरण किया है।  जिले में तेजी से किए जा रहे टीकाकरण में जिलाधिकारी त्यागराजन एस० एम० द्वारा जिला व प्रखंड स्तर पर निरंतर टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा करना तथा स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों, संबंधित सभी पदाधिकारियों एवं सभी वर्गो, संगठनों, धार्मिक समुदायों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भरपूर सहयोग रहा है।

*राधिका देवी ने 105 वर्ष की उम्र में लिया कोरोना का टीका:-*
सिंहवाड़ा प्रखंड के भरवारा पंचायत की 105 वर्षीय राधिका देवी ने कोरोना का टीका लेकर उसने वर्तमान पीढ़ी के लिए एक मिसाल पेश की  है। सिंहवाड़ा प्रखंड अंतर्गत भरवारा पंचायत के आगनबाड़ी केंद्र संख्या 181 पर बनाये गए टीकाकरण केंद्र की एएनएम अनामिका देवी ने आशा फैसिलिटेटर वीणा देवी एवं आंगनबाड़ी सेविका रेणु देवी के साथ 105 वर्षीय राधिका देवी के घर पर पहुँच कर उन्हें कोरोना का टीका लगाया। इस प्रकार बुजुर्ग महिला ने नई पीढ़ी के लिए मिसाल पेश की है।

*जनप्रतिनिधियों की ओर से किया जा रहा जागरूक:-*
राज्य सरकार के आह्वान पर पूरे जिला में टीकाकरण कार्यक्रम जोरों शोरों से चल रहा है। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके पहले विभिन्न प्रखंडों के विभागों से सहयोग मिल रहा है। इसके अलावा जनप्रतिनिधियों, आशा, आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी का भी अपेक्षित सहयोग मिल रहा है। वहीं प्रखंड स्तर पर आंगनवाड़ी सेविका, स्वास्थ्य विभाग के कर्मी एवं अन्य लोगों के घर- घर जाकर टीकाकरण को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इसका सकारात्मक परिणाम सामने आया है। कुछ दिनों से जिला में टीकाकरण का आंकड़ा में बढ़ोतरी हुई है। इसे लेकर रोजाना सायं कालीन जिला स्तर पर इसकी समीक्षा की जाती है। इसके मद्देनजर डीएम की ओर से नित्य नए निर्देश दिए जाते हैं, ताकि लोग इस अभियान से जुड़कर सरकार द्वारा दिए गए 6 महीना में 6 करोड़ लोगों को वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा किया जा सके।

*सदैव कोरोना प्रोटोकॉल का करें अनुपालन:-*
कोरोना से बचाव के लिए उचित व्यवहार के साथ ही विभागीय प्रोटोकॉल का अनुपालन करें। मास्क पहनें। हाथ को लगातार साबुन से साफ करें। बिना ज़रूरत के बाहर न निकलें । अतिआवश्यक होने की स्थिति में ही बाहर निकलें। भीड़ भाड़ में न जाएं। लाकडाउन समाप्त के बावजूद सतर्कता ज़रूरी है। कोरोना का खतरा बरकरार है। हर हाल में कोरोना से बचाव के लिए टीका ज़रूर लें। किसी प्रकार की चिकित्सकीय मदद के लिए निकट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सम्पर्क करें।

Related posts

Leave a Comment