वंदना झा
समस्तीपुर:- जिले के विकासशील इंसान पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी सह आईटी सेल के जिलाध्यक्ष सुमित कुमार चौधरी ने प्रेस को बताया कि जिला वासियों से होली औऱ शब ए बारात पर्व को आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे कोविड-19 का प्रहार बढ रहा है और इसको देखते हुए हमें और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।
वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व का ही कमाल है कि शराबबंदी के बाद पिछले वर्षों से लोग शांतिपूर्वक रंगों के त्योहार होली को आनंद पूर्वक मानते आ रहे हैं।
वहीं कोविङ-19 को लेकर सार्वजनिक रूप से गैदरिंग कर होली मनाने से परहेज करने की अपील लोगों से की। वहीं होली का त्योहार आपसी सौहार्द एवं भाईचारे का संदेश देता है।