*जिले की छात्रा सुहानी कुमारी ने 464 अंक प्राप्त कर दो जिला का नाम रौशन की। हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज….

जर्नलिस्ट बनने में रुचि  रखती है छात्रा सुहानी कुमारी।

रमेश शंकर झा

समस्तीपुर:- जिले के मोहिउद्दीननगर प्रखंड क्षेत्र के बी०आर०बी० हाई स्कूल अंदौर की छात्रा सुहानी कुमारी पिता पंकज मिश्रा, माता श्रीमती शबनम मिश्रा ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में 464 अंक प्राप्त कर समस्तीपुर जिला सहित बेगूसराय जिले का भी नाम रौशन किया। इसका श्रेय वह अपने नाना, नानी, मामा एवं सभी बड़ो सहित शिक्षक को दिया।

वहीं छात्रा सुहानी ने बताई कि वह अपने नाना नानी के पास रहकर दसवीं की पढ़ाई पूरी की है। इसके साथ ही उसने बताया कि वह पढ़ लिखकर जर्नलिस्ट बनना चाहती है, क्योंकि इस संबंध में बताया कि उसे यह क्षेत्र अच्छा लगता हैं। इसमें रिस्क ज्यादा उठाना पड़ता है, उसे रिस्क उठाना पसंद है।

आगे उसने बताया कि इस क्षेत्र में आकर समाज की मदद कर सकूंगी। साथ ही यह पूछे जाने पर कि क्या उनसे जूनियर बच्चे को उन्हें कुछ कहना चाहेंगे तो उसने बताया की  मेहनत और सही लगन से पढ़ाई करने पर सफलता अवश्य मिलती है। इसलिए मेहनत और लगन से पढ़ना लिखना चाहिए। इस कामयाबी पर बधाई देने वालों में पिता पंकज मिश्रा, माता श्रीमती शबनम मिश्रा, दादा श्री उपेंद्र मिश्रा, दादी फूलवती देवी, बड़े पापा श्री गोपाल मिश्रा, बड़ी मम्मी बेबी मिश्रा, नाना महेश पाठक, नानी कल्पना पाठक, मामा अमित कुमार पाठक, श्री गणेश शंकर झा,

श्री दिनेश शंकर झा, पत्रकार श्री रमेश शंकर झा, श्री महेश शंकर झा, मामी श्रीमती विभा देवी, पत्रकार श्रीमती वंदना झा, श्रीमती कल्पना देवी, भाई शुभम कुमार मिश्रा, शिवम कुमार मिश्रा, सत्य मिश्रा, पुष्पम मिश्रा, श्री तरुणेश कुमार झा, श्री समरेश कुमार झा, सौरभ कुमार झा गौरव कुमार झा, पत्रकार धर्मेंद्र कुमार,निजी कोचिंग के शिक्षक रवि कुमार झा सहित शिक्षक व शिक्षिका ने उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related posts

Leave a Comment