*शिक्षा पदाधिकारी को रंगे हाथ दबोचा। हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज….

रमेश शंकर झा

समस्तीपुर:- दिनांक- 24-03-2021 दिन बुधवार को निगरानी की टीम ने शिक्षा विभाग के एक अधिकारी को 10000 रू० (दस हजार रु०) रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। वहीं  निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने समस्तीपुर जिले के बिथान प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार को 10000 रु० घुस लेते गिरफ्तार किया है। वहीं परिवादी दिलीप कुमार सिंह प्रखंड शिक्षक उत्क्रमित मध्य विद्यालय ने 16 मार्च को शिकायत दर्ज कराई थी। शिक्षक ने आरोप लगाया था कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रपत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए 10,000 रु० रिश्वत मांग रहे हैं। वहीं निगरानी ब्यूरो ने जब सत्यापन कराया तो रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण मिल गया।

उसके बाद पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र कुमार मौआर के नेतृत्व में एक धावा दल का गठन किया गया।धावा दल ने बिथान के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को मुजफ्फरपुर के निगरानी कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस घटना को लेकर विभिन्न लोगों ने कहा कि शिक्षकों का दोहन व शोषण करने वाले ऐसे भ्रष्ट पदाधिकारियों की ऐसी ही दुर्गति होनी चाहिए। ऐसे व्यक्तित्व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व शिक्षकों के लिए ही नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए कलंक है। जिसे कोई कभी भी बर्दाश्त न करता है और ना ही आने वाले दिन में करेगा।

Related posts

Leave a Comment