*मेमू सवारी विशेष गाड़ी का होगा परिचालन। हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज….


रमेश शंकर झा

समस्तीपुर:- पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन ने दिनांक 01/04/2021 से अगले आदेश तक निम्न मेमू सवारी विशेष गाड़ियों के परिचालन का निर्णय लिया है। वहीं दिनांक 01/04/2021 से यह गाड़ियाँ निम्न समय-सारणी एवं ठहराव के अनुसार चलेंगी:-  १. गाड़ी संख्या:- 05266 पाटलीपुत्रा – दरभंगा मेमू विशेष सवारी गाड़ी: यह गाड़ी दिनांक 01/04/2021 से प्रतिदिन 11:40 बजे पाटलीपुत्रा से प्रस्थान करेगी तथा सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, जनकपुर रोड के रास्ते सभी स्टेशनों पर रूकते हुए 19:30 बजे दरभंगा पहुँचेगी। २. गाड़ी संख्या:- 05265 दरभंगा – पाटलीपुत्रा मेमू विशेष सवारी गाड़ी: यह गाड़ी दिनांक 01/04/2021 से प्रतिदिन 11:55 बजे दरभंगा से प्रस्थान करेगी तथा जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर के रास्ते सभी स्टेशनों पर रूकते हुए 19:45 बजे पाटलीपुत्रा पहुँचेगी। ३. गाड़ी संख्या:- 05255 समस्तीपुर – मुजफ्फरपुर मेमू विशेष सवारी गाड़ी: यह गाड़ी दिनांक 01/04/2021 से प्रतिदिन 06:33 बजे समस्तीपुर से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर रूकते हुए 07:50 बजे मुजफ्फरपुर पहुँचेगी। ४. गाड़ी संख्या:- 05256 मुजफ्फरपुर – समस्तीपुर मेमू विशेष सवारी गाड़ी: यह गाड़ी दिनांक 01/04/2021 से प्रतिदिन 21:40 बजे मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर रूकते हुए 23:26 बजे समस्तीपुर पहुँचेगी।
वहीं दिनांक 01/04/2021 से गाड़ी संख्या:- 03267/03268 समस्तीपुर-सोनपुर मेमू विशेष सवारी गाड़ी (समस्तीपुर में समय 06:00 बजे) के स्थान पर उपरोक्त गाड़ी संख्या 05255/05256 समस्तीपुर – मुजफ्फरपुर एवं 05253/05254 मुजफ्फरपुर-पाटलीपुत्रा (मुजफ्फरपुर में समय 08:05 बजे) मेमू विशेष सवारी गाड़ी का परिचालन होगा। इस आशय की जानकारी वरिष्ठ मंडल वािणज्य प्रबंधक सरस्वती चन्द्र ने प्रेस को दी।

Related posts

Leave a Comment