*जिला के लाल डॉ० कुंदन कुमार राॅय को बिहार शौर्य सम्मान से सम्मानित किया गया। हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज….

वंदना झा

समस्तीपुर:- जिले के लाला डॉ० कुंदन कुमार रॉय को अंशुल वैलफेयर फाउंडेशन के गठन के अवसर पर फाउंडेशन के सीएमडी राहुल कुमार ने “बिहार शौर्य सम्मान” का आयोजन 20/03/2021 निजी होटल पटना में किया गया। इस कार्यक्रम की सफलता में सन्नी कुमार सिंह व बीइंग हेल्पर का प्रमुख योगदान रहा।

इस  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद रामकृपाल यादव, अति विशिष्ट अतिथि एनसीसी पटना के कैप्टन आदित्य नाथ झा ने समस्तीपुर के लाल डॉ० कुंदन कुमार राॅय को बिहार शौर्य सम्मान 2021 से सम्मानित किया। वहीं राज्य सेवा के लिए बिहार का सर्वोच्च नागरिक सम्मान बिहार शौर्य सम्मान बिहार के 38 जिले मे से 25 युवाओं को कला, विज्ञान, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, रक्तदान, पर्यावरण, स्वास्थ्य , सार्वजनिक सेवा और खेल के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए दिया गया।

वहीं इस वर्ष निर्वाचन विभाग (बिहार सरकार) द्वारा जागरूकता पर बनी मिथिला पेटिंग के लिए (जो पूरे बिहार में मतदाताओं को जागरूक कर रही है), भूमिका बिहार द्वारा “अरुण सम्मान” के बाद यह तीसरा राज्य स्तरीय सम्मान कुंदन कुमार राॅय को मिला है।

इसके पहले भी यूथ मोटीवेशन व आर्ट के क्षेत्र मे कुंदन कुमार राॅय को जिला अधिकारी द्वारा बिहार दिवस 2018 में, भारतश्री, बिहार गौरव, यूथ आइकॉन ऑफ इंडिया, औरेटर ऑफ द मंथ, जैसे सम्मान मिल चुके हैं। इस सफलता के लिए कुंदन कुमार राॅय को शिक्षाविद डाॅ० संजय रघाटाते, डिप्टी डायरेक्टर उद्योग विभाग अलख कुमार सिन्हा, प्रेसीडेंट नैशनल ह्यूमन वैलफेयर काउंसिल गुंजन मेहता,

समस्तीपुर टाउन पेज के अविनाश राॅय, भारत कनेक्ट ब्यूरो रमेश शंकर झा इंडिया पब्लिक न्यूज़ उप संपादक वंदना झा सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने शुभकामनाएं दी। वहीं कुंदन
बिहार शौर्य सम्मान के लिए अपने परिवार, मिडिया व सन्नी सिंह राठौड़ को दिल से आभार वयक्त की हैं।

Related posts

Leave a Comment