रमेश शंकर झा
समस्तीपुर:- जिले के विद्यापतिनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शेरपुर पंचायत में वाया नदी पर पुल निर्माण सहित कई अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को पूर्व जिला पार्षद सह भाकपा माले नेता ब्रजकिशोर सिंह चौहान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने आमरण अनशन शुरू किया। वहीं सामाजिक न्याय संघर्ष मोर्चा के बैनर तले आयोजित इस अनशन सह धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता भाकपा माले नेता ब्रजकिशोर सिंह चौहान ने की।अनशनकारियों की मांगों में शेरपुर पंचायत में बखोवा घाट के समीप वाया नदी पर पुल निर्माण करने , मऊ अखाडा घाट पर अर्धनिर्मित पुल निर्माण कार्य को पूर्ण करने व बालकृष्णपुर मड़वा पंचायत में गोपालपुर घाट पर पुल निर्माण कराने की मांग शामिल थे। करीब 7 घंटे बाद अनशनकारियों से अंचलाधिकारी अजय कुमार व बीएओ अभिमन्यु कुमार ने वार्ता कर अनशन समाप्त कराया। अनशनकारियों के मांगों को पर विचार करते हुए विभाग को अग्रेतर कार्रवाई के लिए भेजे जाने व मऊ अखाड़ा घाट अर्धनिर्मित पुल का निर्माण कार्य में भूमिअधिग्रहण की कार्रवाई जल्द पूर्ण करने के आश्वासन पर अनशन समाप्त किया गया।