DK, desk
समस्तीपुर:- जिले के आर० बी० कॉलेज दलसिंहसराय की इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित विशेष शिविर के चौथे दिन सात बजे से आठ बजे तक योगाभ्यास के पश्चात प्रथम अधिवेशन नौ बजे से लेकर ग्यारह बजे तक चला। जिसमें गोद लिए गए गांव गोसपुर (रामटोल) के सामुदायिक भवन में जीवन ज्योति जांच घर के शरद कुमार डी.एम.एल.टी. के सहयोग से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सुजीत कुमार, विन्दू देवी, सविता देवी,माला देवी,बेबी देवी, योगेश्व राम, लाल बाबू राम, हिमांशु कुमार, सुदामा देवी, सोनिया कुमारी, अनिल कुमार आदि ग्रामीणों के साथ-साथ दर्जनों स्वयंसेवकों ने ब्लड ग्रुप एवं ब्लड प्रेशर जांच करवाया। वहीं द्वितीय अधिवेशन ग्यारह बजे से एक बजे तक चला जिसमें स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर समाज के सदस्यों के साथ परिचर्चा आयोजित की गई। इस परिचर्चा में मुख्य वक्ता डॉ० महेश चन्द चौरसिया ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता अनिवार्य है। स्वयंसेवकों ने भी इस परिचर्चा में बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया। भोजनावकाश के बाद तृतीय अधिवेशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत अंत्याक्षरी, गीत, ग़ज़ल, कविता पाठ आदि की प्रस्तुति की गई। इस मौके पर विष्णु कुमार, शम्भु कुमार,राखी कुमारी,कनकलता, सुप्रिया कुमारी,गौरव कुमार, कशिश कुमारी, आनंद मोहन, आयुषी कुमारी, राजलक्ष्मी,अंशु कुमारी, रिचा कुमारी, आशा कुमारी, काजल कुमारी, श्वेता रानी,चंदा कुमारी, वैभव वत्स, राजा कुमार, शाल्या तबस्सुम,लिशा कुमारी, विकास कुमार, श्वेता कुमारी,ऐरम साबरीन, अवधेश कुमार, आदि स्वयंसेवकों ने इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाई। वहीं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ० सुनील कुमार सिंह ने किया।