PKL, DESK
समस्तीपुर:-जिले के विद्यापतिनगर प्रखंड स्थित मऊ बाजार में आयोजित नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ सह प्रवचन कथा का शुभारंभ रविवार को भव्य कलश सह शोभा यात्रा के साथ हुआ। गायत्री मंत्र ‘ऊं भूर्भवस्व…’ की भक्तिमय सुरलहरियों के बीच यज्ञशाला परिसर से निकली भव्य कलश सह शोभा यात्रा में शामिल 751 कुंवारी कन्याओं व महिलाओं ने पारंपरिक भक्तिमय धुन व बैंड बाजा के साथ मऊ बाजार होते हुए मड़वा ढाला, लगड़ा ढाला, शेरपुर चांदनी चौक से गंगा नदी की सहायक वाया नदी के अखाड़ा घाट तट से पवित्र गंगाजल कलश में भरकर यज्ञशाला पहुंचा। इससे पहले यज्ञ के परिवाज्रकों ने सभी कन्याओं व महिलाओं के साथ पृथ्वी पूजन व यज्ञदेवता का आह्वान वैदिक मंत्रोचार के बीच करवाया।वहीं संयोजक विमल कुमार झा ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाले इस यज्ञ के दौरान हरिद्वार से पधारे आचार्य रामबालक शास्त्री जी महाराज की मंडली द्वारा कथा प्रवचन, दीप यज्ञ, हवन यज्ञ सहित विभिन्न संस्कारोत्सव किए जायेंगे। इसको लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है।
इस मौके पर गायत्री परिवार मऊ के दिलीप चौधरी, कल्याणी देवी, देवेश दीपंकर, रानी झा, रणधीर साह, देवनंदन पंडित, राजू चौधरी,ममता देवी,सुशीला देवी,महेंद्र साह, रितिक रोशन, पदमाकर सिंह लाला, सुरेन्द्र कुमार सिंह, नीरज सिंह लालबाबू,चंदन भोला, विनोद मालाकार, शंभू कुमार, ओंकार दास आदि मौजूद रहे। इधर गायत्री मंत्र से पूरा इलाका भक्तिमय व मंत्रों से गुंजायमान बना रहा।वहीं दूसरी ओर कलश सह शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं, कन्याओं व महिलाओं को ममता देवी ने महाप्रसाद ग्रहण करवाया।