*विद्यालयों में बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण रहा। हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज….

रमेश शंकर झा

समस्तीपुर:- जिले के शिवाजीनगर में बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजनांतर्गत प्रखंड के 6 संकुल के 12 विद्यालयों में बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण रहा। इस बार करोना काल के बावजूद महापरीक्षा में नवसाक्षर महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। जिसमें महादलित 849, दलित 553, अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग 300, कुल 1702 नवसाक्षर महिलाओं ने परीक्षा दी। जिसे शिक्षा विभाग द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।

वहीं बीईओ रामजन्म सिंह, के० आर० पी० देव कुमार, बीआरपी पवन कुमार सिंह व विश्वनाथ कुमार एवं सीआरसीसी ने विभिन्न केंद्रों का अनुश्रवण किया। परीक्षा केंद्रों पर केंद्राधीक्षक बालमुकुंद सिंह, मदन कुमार, प्रदीप कुमार, प्रदीप पासवान, सत्य नारायण आर्य, देव कुमार चौधरी, कुंवर रंजीत, बिहारी दस, देवानंद कामत एवं शिक्षा सेवकों की सक्रिय भूमिका रही।

Related posts

Leave a Comment