*महाशिवरात्रि को लेकर सजा महादेव मंदिर। हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज…

महाशिवरात्रि महोत्सव की तैयारियां पूरी।

Pkl, desk

समस्तीपुर:- जिले के विद्यापतिनगर स्थित भक्त व भगवान की नगरी विघापतिधाम उगना महादेव मंदिर व श्री अन्नपूर्णा कर्पूरी महादेव मंदिर,मऊ बाजार सहित अन्य शिवालयों में महाशिवरात्री के अवसर पर भक्तों की आस्था परवान चढ़ेगा। महाशिवरात्रि महोत्सव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है। महोत्सव को लेकर मंगलवार को विघापति परिषद अध्यक्ष गणेश गिरी कवि के नेतृत्व में तैयारियों की समीक्षा की गयी। परिषद अध्यक्ष गणेश गिरी कवि ने बताया कि बुधवार को विवाहोत्सव को लेकर पंचरंगी बारात की झांकी निकाली जायेगी। इसके उपरांत गुरुवार की रात मंदिर परिसर में अवस्थित विवाह मंडप में वैदिक रीति रिवाज व धार्मिक अनुष्ठान के बीच शिव-पार्वती विवाह संपन्न होगा। इधर मऊ बाजार स्थित श्री अन्नपूर्णा कर्पूरी महादेव मंदिर परिसर में में आयोजित होने वाले महोत्सव की तैयारियां भी अंतिम चरण में है।आयोजन समिति के चंदन कुमार साह व मैनेजर साह ने बताया कि अगामी 11 मार्च को मंदिर परिसर से आंचलिक यात्रा पर निकलने वाले भव्य बारात झांकी को बीडीओ प्रकृति नयनम् शिव पताका दिखा रवाना करेंगीं।उन्होंने बताया कि इस बाबत पूरे मंदिर परिसर व विवाह मंडप को रंग-बिरंगी लाइटों को सजाया गया है। वहीं दूसरी ओर साफ-सफाई व अन्य व्यवस्था के मद्देनजर रणनीतिक रूप से कार्य जारी है। आयोजन समिति से जुङे प्रिंस शर्मा,चंद्रकिशोर सोनी,राकेश कुमार साह,संतोष साह,कन्हैया दास,गौतम कुमार आदि कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हैं।

Related posts

Leave a Comment