रमेश शंकर झा
समस्तीपुर:- पूर्व मध्य रेल ने उतराखण्ड सरकार द्वारा हरिद्वार कुंभ मेला २०२१ में आने वाले तीर्थयात्रियों हेतु रजिस्ट्रेशन एवं कोविड निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दिया गया है। उपरोक्त बातें को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन वैसे यात्रियों जिन्हें कुंभ मेला में जाना है।
उससे आग्रह करती है कि वह अपने यात्रा से पूर्व कुंभ मेला रजिस्ट्रेशन हेतु वेवसाईट पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें तथा अपना आरटीपीसीआर टेस्ट के उपरान्त कोविड निगेटिव रिपोर्ट जो 72 घंटे से पुराना नहीं हो उसे अवश्य प्राप्त कर लें।
अतः उतराखण्ड सरकार के उपरोक्त निर्णय को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन अपने यात्रियों से पुनः आग्रह करती है कि वह कुंभ मेला हेतु अपना रजिस्ट्रेशन करवा ले एवं यात्रा पूर्व कोविड निगेटिव रिपोर्ट भी प्राप्त कर लें ताकि उनकी कुंभ तीर्थयात्रा बिना किसी परेशानी के पूर्ण हो सके। इस आशय की जानकारी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सरस्वती चन्द्र ने प्रेस को दी।