Dk, Desk
समस्तीपुर:- जिले के मोहिउद्दीननगर प्रखंड परिसर स्थित ई० किसान भवन में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में 30 राजमिस्त्री को भूकंपरोधी भवन निर्माण के लिए सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक राजेश कुमार सिंह प्रमुख बबिता देवी, बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह, मास्टर ट्रेनर इंजीनियर सुमित गोस्वामी आदि ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
इस बीच उपस्थित राजमिस्त्रियों को मास्टर ट्रेनर इंजीनियर सुमित गोस्वामी ने भूकंपरोधी मकान बनाने का गुर बतलाया। इस मौके पर कृषि पदाधिकारी सऊद आजम रहमानी, विक्की कुमार, संतोष सुमन, प्रकाश कुमार आदि उपस्थित थे।