DK, Desk
समस्तीपुर:- जिले के दलसिंहसराय मिथिला विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई के स्थानीय आर बी कॉलेज के कीड़ा मैदान से राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस तथा एनसीसी के तत्वावधान में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई।
जिसका नेतृत्व संयुक्त रूप से कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ० सुनील कुमार सिंह तथा लेफ्टिनेंट डॉ० धीरज कुमार पांडेय ने किया। वहीं उक्त रैली को प्रोफेसर महेश चंद्र चौरसिया एवं डॉ० शकील अख्तर ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उक्त सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली में स्वयं सेवकों तथा कैडेटों के अनेक छात्र छात्राओं ने जागरूकता संबंधी नारे एवं स्लोगन को पट्टिकाओं पर अंकित कर प्रदर्शित करते हुए महाविद्यालय के क्रीड़ा मैदान से लेकर पगरा नवादा रोड तक निकाली गई।
इस मौके पर डॉ० संजय झा, डॉ० अपूर्व सारस्वत, दीप नारायण कुमार, महेश कुमार चौधरी, उदय शंकर विद्यार्थी, डॉ० राजकिशोर, अनूप कुमार,डॉ० दिनेश कुमार, डॉ० रणविजय कुमार, डॉ० राजीव रंजन आदि मौजूद थे।