रमेश शंकर झा
समस्तीपुर:- जिले के शमशेर हत्या कांड का आरोपी कुख्यात प्रभात चौधरी को गुप्त सूचना के आधार पर किया गिरफ्तार। जिले के कुख्यात अपराधी अपने गांव चकहैदर की तरफ आया हुआ है सूचना के आलोक में तत्काल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रीतिश कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया।
जिसमें मुफस्सिल थाना अध्यक्ष विक्रम आचार्य, कल्याणपुर थाना अध्यक्ष ब्रज किशोर सिंह, डीआइयू प्रभारी परमानंद लाल कर्ण, मुफस्सिल थाना के परशुराम सिंह तथा अन्य पुलिस बल को शामिल करते हुए सघन छापेमारी का निर्देश दिया गया।
वहीं छापेमारी दल द्वारा कुख्यात अपराधी को कुशलतापूर्वक चकहैदर गांव में छापेमारी की गई। जिसमें मोस्ट वांटेड प्रभात चौधरी पिता संजय चौधरी लोडेड पिस्टल एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। उसके पास से ०४ मोबाइल, ०१ कार, ०४ जिंदा कारतूस, ०१ पिस्टल बरामद किया गया। जिसमें यह लगातार मोबाइल में सिम कार्ड बदलकर बात करता था तथा लोकेशन बदलते रहता था।
गिरफ्तार अपराधी एक कुख्यात अपराधी है जिसका समस्तीपुर जिला सहित दरभंगा मुजफ्फरपुर में भी करीब डेढ़ दर्जन कांड दर्ज है। उससे विस्तृत पूछताछ की गई जिसमें शमशेर हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है जो कि पूर्व में तकनीकी तथा पकड़े गए अपराधी उज्वल कुमार से उसे भी सत्यापित है।
इस घटना के बाद यह दिल्ली भाग गया था कुछ दिन से यहां आया हुआ था। उसके द्वारा बताया गया कि अपराधिक व उनके द्वारा यह घटना की गई है। घटना में शामिल सभी लोगों के नाम का खुलासा उसके द्वारा किया गया था। जिसे सीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक विकाश बर्मन ने प्रेस वार्ता कर प्रेस को दिया।