Dk, desk
समस्तीपुर:- जिले के मोहिउद्दीननगर प्रखंड क्षेत्र के कल्याणपुर बस्ती पश्चिम पंचायत में सम्मान समारोह आयोजित कर पार्श्व गायक हिमांशु यादव को सम्मानित किया गया।सम्मान समारोह में मुखिया संजू कुमारी राय ने कहा कि संगीत जीवन जीने की बेहतर कला है। गांव से उभरकर हिमांशु ने राजपथ दिल्ली में गीत गाकर सूबे बिहार का नाम रौशन किया है। मिथिला के परंपरा के अनुसार पाग, गमछा,शॉल देकर मुखिया संजू कुमारी राय ने गायक हिमांशु को सम्मानित किया।
चायना,खुशबू , गूंजन,विजेता तथा रुपा ने स्वागत गीत गाकर आगत अतिथियों का स्वागत किया। माकपा प्रदेश नेता मनोज प्रसाद सुनील ने हिमांशु एवं उनकी माताजी लल्ली देवी को पुष्प-चादर देकर सम्मानित किया।श्री सुनील ने कहा कि हिमांशु गांव से उभरकर काफी कम समय में देश में अपनी बुलंदी का परचम लहराया है। यह पूरे क्षेत्र के साथ ही बिहार राज्य व देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रौशन किया है। पूर्व शिक्षक राम उद्देश्य राय,नवीनाथ चौधरी,शिक्षक मुनीलाल प्रसाद,भाजपा उत्तरी मंडल अध्यक्ष धर्मवीर कुवंर, सरपंच रामबाबू पासवान, मुन्ना यादव,माकपा नेता अरुण यादव,कृष्ण मोहन प्रसाद,उपमुखिया सविता देवी आदि ने हिमांशु को सम्मानित करते हुए उनके कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सेवानिवृत्त शिक्षक चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने कहा की हिमांशु ने गायकी जैसे क्षेत्र को चुनकर गांव का नाम रौशन किया है। संचालन करते हुए शिक्षक नेता विजय कुमार ने हिमांशु को बहुआयामी व्यक्तित्व का धनी बताया।
इस बीच हिमांशु ने जय जय भैरवी व भारत हो रहा आत्मनिर्भर गाकर खुब तालियां बटोरी। मौके पर रामईश्वर राय, रामयश कुंवर, देवकरण राय,वार्ड पार्षद श्याम शंकर कुंवर, हरेराम कुंवर,प्रदीप राय,भरत राय,सुधीर राय,निरंजन कुंवर,रमेश सिंह,श्रीकिशुन राय,वशिष्ठ राय,राजेश कुमार राय, परशुराम कुमार,अजय कुमार,प्रमोद कुमार,शत्रुघ्न राय,विनेश राय आदि मौजूद रहे।