DK, DESK
समस्तीपुर:- जिले के विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के चांदसुरारी निवासी पीयूष कुमार ने अपना जन्मदिन इको फ्रेंडली मनाया। इस मौके पर पौधरोपण किया गया। वहीं पीयूष कुमार का कहना है कि आज के दौर में पर्यावरण काफी असंतुलित होती जा रही है इसी को ध्यान में रखते हुए हमने पर्यावरण सेवी पौधे वाले गुरु जी के नाम से प्रचलित राजेश कुमार सुमन से किसी भी शुभ अवसर पर पौधरोपण करने का सीख लेकर अपने जन्मदिन के अवसर पे पौधा रोपन किया।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में राम उदगार सिंह ने कहा कि वृक्ष जीवन का आधार होता है, इसका मानव जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है, वृक्षो से हमें इतनी बड़ी मात्रा में आक्सीजन प्राप्त होती है जो मानव के लिए उपयोगी है। उन्होंने कहा कि हमें स्वप्रेरणा से पौधरोपण के प्रति जागरूक होना चाहिए। जहां जंगल है वहां शुध्द हवा-पानी के अलावा वृक्षों कंदमूल, फलफूल अनेक प्रकार के औषधियां वनोपज के रूप में प्राप्त हो।
प्रत्येक मानव को कम से कम एक पौधरोपण अवश्य ही करना चाहिए। वैसे तो आज वनों की काफी कमी हो रही है इसलिए सभी लोगों को चाहिए कि किसी भी छोटी से छोटी शुभ अवसर पर अन्य सभी कार्यक्रमों के साथ पौधरोपण का महत्व विशेष रूप से दिया जाना चाहिए। जिसे आने वाले कल को पर्यावरण असंतुलित होने से बचाया जा सके। इस मौके पर धीरेंद्र कुमार, मनोज कुशवाहा, प्रियांजल राज, प्रियदर्शी राज , आदि लोग थे। सभी ने हर एक छोटे से छोटे शुभ अवसर पर पौधरोपन करने का संकल्प भी लिया।