वंदना झा
समस्तीपुर:- भाजपा-जदयू द्वारा 19 लाख युवाओं को नौकरी देने की चुनावी घोषणा को लागू करने की मांग को लेकर आइसा- इनौस के बैनर तले जारी शिक्षा- रोजगार यात्रा गुरुवार को मुजफ्फरपुर से पूसा के रास्ते लगभग 12 बजे मदरसा चौक बधौनी होते हुए ताजपुर पहुंचेगी।
वहीं मदरसा चौक पर यात्रा के नेतृत्वकर्ता इनौस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज मंजिल समेत तमाम नेताओं का भव्य स्वागत किया जाएगा।
वहीं प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस आशय की जानकारी देते हुए भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि यात्रा में बड़ी भागीदारी दिलाने के उद्देश्य से बुधवार को आइसा के जीतेंद्र सहनी, मो० जावेद, इनौस के आशिफ होदा,
नौशाद तौहीदी, मो० एजाज, भाकपा माले के ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता आदि द्वारा प्रखंड क्षेत्र में सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर बड़ी भागीदारी से यात्रा को सफल बनाने की अपील ताजपुर वासियों से किया है।